Stocks To Watch: शेयर बाजार बंद होने के बाद मंगलवार देर शाम कई कंपनियों ने अहम घोषणाएँ कीं। इन कॉर्पोरेट ऐक्शन्स का असर बुधवार के कारोबार में साफ दिख सकता है। आइए जानते हैं किन कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी—
बजाज ऑटो – कीमतों में राहत
जीएसटी दरों में कटौती के बाद बजाज ऑटो ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने का फैसला किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से उसके टू-व्हीलर मॉडल्स 20,000 रुपये तक और थ्री-व्हीलर 24,000 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे। ऑटो सेक्टर के लिए यह कदम डिमांड बढ़ाने में मददगार हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Stock Market News: 400% रिटर्न देने वाले प्राइम फोकस में रणबीर कपूर का बड़ा निवेश
HEG लिमिटेड – ऊर्जा कारोबार में दांव
ग्रेफाइट उत्पाद बनाने वाली HEG की ग्रुप कंपनी एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है। कंपनी ने मलाना पावर कंपनी लिमिटेड में 49% हिस्सेदारी खरीद ली है। इस अधिग्रहण से ग्रुप की पावर बिजनेस में मौजूदगी और मजबूत होगी।
कोटक महिंद्रा बैंक – ब्लॉक डील की चर्चा
मार्केट में चर्चा है कि सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटा सकता है। सूत्रों के अनुसार, 1.65% शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचे जा सकते हैं। लगभग 6,166 करोड़ रुपये की इस डील का फ्लोर प्राइस 1,880 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 4% नीचे है।
ममता मशीनरी – नया निर्यात ऑर्डर
मशीनरी निर्माता कंपनी ममता मशीनरी को विदेश से नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को 9-लेयर ब्लोन फिल्म प्लांट सप्लाई करने का 11.7 लाख डॉलर का निर्यात ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार को मजबूती देगा।
बिकाजी फूड्स – स्पॉन्सरशिप पर सफाई
बिकाजी फूड्स ने राजस्थान प्रीमियर लीग से जुड़ी खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा कि उसका इस लीग में रोल सिर्फ स्पॉन्सरशिप तक सीमित है। भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज है और जरूरत पड़ने पर इसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपा जाएगा।
BEL – डिविडेंड की घोषणा
सरकारी रक्षा कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी प्रति शेयर 90 पैसे का लाभांश देगी और इसका भुगतान 23 सितंबर 2025 को होगा।
ब्लूजेट हेल्थकेयर – पूंजी जुटाने की योजना
ब्लूजेट हेल्थकेयर ने ऑफर फॉर सेल (OFS) लॉन्च किया है। कंपनी के प्रमोटर अक्षय अरोड़ा के जरिए लगभग 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे। साथ ही 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी रखा गया है। फ्लोर प्राइस 675 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जो मौजूदा भाव से करीब 7.6% कम है।
थर्मैक्स – क्लीन एनर्जी पर जोर
इंजीनियरिंग कंपनी थर्मैक्स ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बड़ा निवेश किया है। कंपनी ने अपनी सहायक इकाई फर्स्ट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी को निवेश सलाह न समझें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है, इसलिए कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।