Sun TV Share Price: RCB स्टेक सेल की अटकलों से Sun TV के शेयरों में 18% की धमाकेदार रैली

Sun TV Share Price: बुधवार को Sun TV Network के शेयरों में तेज बढ़त देखने को मिली। कंपनी का शेयर इंट्रा-डे में करीब 18% चढ़कर 617 रुपये तक पहुंचा। तेजी की वजह बनी यह रिपोर्ट कि Diageo अपनी आईपीएल टीम Royal Challengers Bangalore (RCB) में हिस्सेदारी लगभग 2 अरब डॉलर में बेच सकती है। यह […]

Shakti Pump Share Price me lagatar bikawali ke baad achanak tezi dekhne ko mili

Sun TV Share Price: बुधवार को Sun TV Network के शेयरों में तेज बढ़त देखने को मिली। कंपनी का शेयर इंट्रा-डे में करीब 18% चढ़कर 617 रुपये तक पहुंचा। तेजी की वजह बनी यह रिपोर्ट कि Diageo अपनी आईपीएल टीम Royal Challengers Bangalore (RCB) में हिस्सेदारी लगभग 2 अरब डॉलर में बेच सकती है।

यह भी पढ़ें:सिर्फ 6 महीनों में 170% का उछाल! Netweb Technologies ने निवेशकों को किया मालामाल

IPL टीम वैल्यूएशन पर असर

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह सौदा तय होता है तो इससे सभी आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों की वैल्यूएशन पर सकारात्मक असर पड़ेगा। Sun TV की टीम Sunrisers Hyderabad (SRH) भी इसका लाभ उठा सकती है। फिलहाल कंपनी अपनी बाजार पूंजी का लगभग 45% (करीब 87 अरब रुपये) SRH की वैल्यू से जोड़कर देखती है।

यह भी पढ़ें: Toyota Kirloskar IPO News: भारत में लिस्टिंग की तैयारी, 700-800 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना

ललित मोदी की टिप्पणी

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि RCB का संभावित सौदा न सिर्फ अब तक का सबसे बड़ा होगा बल्कि यह भविष्य में आईपीएल टीमों के लिए एक नया बेंचमार्क भी तय करेगा। उनके अनुसार इससे टीमों की न्यूनतम कीमत (फ्लोर प्राइस) ऊंचे स्तर पर स्थापित होगी।

Sun TV का शेयर प्रदर्शन

तेजी के बावजूद शेयर दिन के अंत में थोड़ा फिसलकर 588 रुपये पर बंद हुआ, यानी करीब 12% की बढ़त दर्ज की। हालांकि, साल 2024 की शुरुआत से अब तक Sun TV का शेयर अब भी 11% नीचे चल रहा है।

बाजार जानकारों का कहना है कि निवेशक फिलहाल इस सौदे को लेकर अटकलों में हैं। अगर Diageo वास्तव में RCB की हिस्सेदारी बेचता है तो यह न केवल Sun TV बल्कि अन्य फ्रेंचाइज़ी मालिकों के लिए भी बड़ी खबर साबित होगी।

Scroll to Top