Suzlon Energy: पवन ऊर्जा के क्षेत्र में Suzlon Energy का नाम बड़े खिलाड़ियों में गिना जाता है। कंपनी ने अब तक 21 गीगावाट की
इंस्टॉल कर दी है, जिसमें भारत की हिस्सेदारी 15 गीगावाट से ज्यादा है। दुनिया के 17 से अधिक देशों में इसका कारोबार फैला है और कंपनी को 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। भारत की कुल 50 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता में Suzlon का हिस्सा 30% से अधिक है।
मार्केट में इसकी पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। अप्रैल में कंपनी ने NTPC से 1544 मेगावाट का ऑर्डर हासिल किया। इसके साथ ही, कंपनी की ऑर्डर बुक अब 5.6 गीगावाट के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। FY26 तक Suzlon को 4 गीगावाट के नए ऑर्डर्स मिलने की भी उम्मीद है, जिससे कुल ऑर्डर बुक 6.5 गीगावाट तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Investment News India: कमजोर बाजार के बीच इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह, जानिए किन कंपनियों पर Experts का भरोसा
EPC प्रोजेक्ट्स में बढ़ती पकड़, कैश फ्लो होगा बेहतर
Suzlon अब अपने EPC (Engineering, Procurement and Construction) प्रोजेक्ट्स पर भी खास ध्यान दे रही है। अभी कंपनी के कुल ऑर्डर्स में 24% हिस्सेदारी EPC प्रोजेक्ट्स की है, जिसे कंपनी मीडियम टर्म में बढ़ाकर 50% तक ले जाना चाहती है।
हालांकि, भारत में विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स का सबसे बड़ा चैलेंज समय पर प्रोजेक्ट्स पूरे करना है। फिर भी, अब कई राज्यों में तेजी से पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स लग रहे हैं। FY25 में भारत में 4.2 गीगावाट विंड कैपेसिटी जोड़ी गई, जबकि FY17 में यह आंकड़ा 5.5 गीगावाट था। Suzlon का फोकस बेहतर कैश कलेक्शन पर भी है, जिससे भविष्य में फ्री कैश फ्लो मजबूत रहने की पूरी संभावना है।
शेयर में जबरदस्त पोटेंशियल, ब्रोकरेज ने दिया 82 रुपए का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि Suzlon Energy के शेयर में अब भी बढ़त की अच्छी गुंजाइश है। रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टॉक पर 82 रुपए का टारगेट दिया गया है। यह टारगेट FY27 की अनुमानित कमाई के आधार पर 35x के P/E रेशियो से तय किया गया है। फिलहाल यह शेयर करीब 65 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रहा है, यानी इसमें लगभग 25% की तेजी की संभावना बनी हुई है।
सितंबर 2024 में यह शेयर 86 रुपए के स्तर पर पहुंचा था, जबकि अप्रैल 2025 में इसका लो 46 रुपए रहा था। बीते तीन महीनों में इसमें करीब 40% की रिकवरी आ चुकी है।
रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी भी इस स्टॉक में अच्छी है। कंपनी में करीब 25% हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के पास है। साथ ही, घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भागीदारी भी लगातार बढ़ रही है। म्यूचुअल फंड्स समेत कई संस्थागत निवेशकों ने भी कंपनी में भरोसा दिखाया है।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले उचित सलाह जरूर लें। निवेश में जोखिम शामिल होता है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।