Tata Capital IPO 2025: ₹17,200 करोड़ के मेगा इश्यू को SEBI की हरी झंडी, जल्द लॉन्च हो सकता है बहुप्रतीक्षित IPO

Tata Capital IPO 2025: देश की जानी-मानी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल IPO लाने की तैयारी में है। SEBI ने इसके कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दे दी है और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जुलाई में फाइलिंग कर सकती है। इस बहुप्रतीक्षित इश्यू के जरिए कंपनी करीब ₹17,200 करोड़ जुटाने की योजना बना रही […]

Meesho IPO 2025 – ई-कॉमर्स स्टार्टअप की बड़ी लिस्टिंग और निवेश का मौका

Tata Capital IPO 2025: देश की जानी-मानी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल IPO लाने की तैयारी में है। SEBI ने इसके कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दे दी है और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जुलाई में फाइलिंग कर सकती है। इस बहुप्रतीक्षित इश्यू के जरिए कंपनी करीब ₹17,200 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।

IPO से जुड़ी खबरें जहां निवेशकों में उत्सुकता बढ़ा रही हैं, वहीं दूसरी ओर कंपनी की वित्तीय स्थिति भी लगातार मजबूत होती जा रही है।

मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024–25 की मार्च तिमाही में टाटा कैपिटल ने कर के बाद लाभ (PAT) में जोरदार बढ़त दर्ज की। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के ₹765 करोड़ से बढ़कर इस बार ₹1,000 करोड़ तक पहुंच गया, यानी लगभग 31% की ग्रोथ।

यह भी पढ़ें: IPO in June 2025: अगले हफ्ते 8 कंपनियों के IPO से बाजार में आ सकती है ₹15,000 करोड़ की बहार

वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो उसमें भी बड़ा उछाल देखा गया है। एक साल पहले का रेवेन्यू जहां ₹4,998 करोड़ था, वहीं इस बार यह करीब ₹7,478 करोड़ तक पहुंच गया — यानी लगभग 50% की सालाना वृद्धि।

सालाना प्रदर्शन भी दमदार

अगर पूरे वित्त वर्ष 2024–25 के आंकड़ों को देखें, तो कंपनी ने ₹3,655 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष 2023–24 में ₹3,327 करोड़ था। यानी साल-दर-साल लगभग 10% की बढ़त।


राजस्व के मोर्चे पर भी टाटा कैपिटल ने जबरदस्त छलांग लगाई है। कंपनी का कुल वार्षिक रेवेन्यू ₹18,175 करोड़ से बढ़कर ₹28,313 करोड़ पहुंच गया है — जो लगभग 55% की ग्रोथ को दर्शाता है।

.

IPO को लेकर बाजार में उत्साह

SEBI की मंजूरी के बाद अब टाटा कैपिटल का IPO अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस इश्यू के जरिए कंपनी अपने व्यवसाय का विस्तार, ऋण चुकौती और कैपिटल बेस को मजबूत करने जैसे कार्यों पर फोकस कर सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह कंपनी का ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और ब्रांड टाटा का भरोसा जुड़ा है, ऐसे में निवेशकों के बीच इस IPO को लेकर भारी मांग देखी जा सकती है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top