Upcoming IPOs: Meesho, Shiprocket समेत 7 कंपनियों को मिली IPO की अनुमति, जुटाएंगी ₹7,700 करोड़

Upcoming IPOs: भारतीय शेयर बाजार में नई लिस्टिंग्स की तैयारी फिर से जोर पकड़ रही है। सेबी (SEBI) ने हाल ही में सात कंपनियों को आईपीओ (IPO) लाने की मंजूरी दी है, जिनकी कुल अनुमानित वैल्यू करीब ₹7,700 करोड़ है। इनमें सबसे चर्चित नाम हैं – ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho और लॉजिस्टिक्स कंपनी Shiprocket। यह भी […]

IPO Market 2025 में रिकॉर्ड फंडिंग के बावजूद केवल कुछ IPO ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया

Upcoming IPOs: भारतीय शेयर बाजार में नई लिस्टिंग्स की तैयारी फिर से जोर पकड़ रही है। सेबी (SEBI) ने हाल ही में सात कंपनियों को आईपीओ (IPO) लाने की मंजूरी दी है, जिनकी कुल अनुमानित वैल्यू करीब ₹7,700 करोड़ है। इनमें सबसे चर्चित नाम हैं – ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho और लॉजिस्टिक्स कंपनी Shiprocket।

यह भी पढ़ें: Lenskart IPO vs Groww IPO: ग्रे मार्केट में दिखा उल्टा रुझान, जानिए किसका प्रीमियम रहा मजबूत

इनके अलावा जिन अन्य कंपनियों को हरी झंडी मिली है, उनमें German Green Steel and Power, Allied Engineering Works, Skyways Air Services, Rajputana Stainless, और Manika Plastech शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Bank of Baroda Share Price: दमदार Q2 प्रदर्शन से शेयर में 5% का उछाल, बनाया नया ऑल-टाइम हाई

Meesho का ₹4,250 करोड़ का IPO

SoftBank समर्थित Meesho के IPO में एक फ्रेश इश्यू ₹4,250 करोड़ तक का होगा, जबकि ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। OFS में Elevation Capital, Peak XV Partners, Venture Highway और Y Combinator जैसे शुरुआती निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई और टेक्नोलॉजी टीम के विस्तार, मार्केटिंग पहल, अधिग्रहण और कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए करेगी।

Meesho भारत में तेजी से उभरते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जो खासतौर पर छोटे विक्रेताओं और रीसैलर्स को ऑनलाइन व्यापार का मौका देता है। कंपनी की योजना है कि IPO के जरिए अपने टेक्नोलॉजी नेटवर्क को और मजबूत बनाया जाए ताकि देशभर में नए यूजर्स तक पहुंच बनाई जा सके।

Shiprocket का ₹2,500 करोड़ तक का IPO

Temasek द्वारा समर्थित Shiprocket भी अपने IPO के जरिए ₹2,000 से ₹2,500 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। यह कंपनी मुख्य रूप से ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स और फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस में काम करती है और भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल कॉमर्स सेक्टर की अहम कड़ी मानी जाती है।

IPO मार्केट में बढ़ती रौनक

इन मंजूरियों के साथ ही 2025 में IPO मार्केट और सक्रिय होता दिख रहा है। अब तक 86 कंपनियां इस साल अपने मेनबोर्ड IPO पूरे कर चुकी हैं। सेबी के आंकड़ों के अनुसार, इन सात कंपनियों ने मई से जुलाई के बीच अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए थे और 14 से 31 अक्टूबर के बीच उन्हें ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ प्राप्त हुआ।

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह के रूप में न लें। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

Scroll to Top