Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) निवेशकों के बीच जोरदार आकर्षण बटोर रहा है। बिडिंग के दूसरे दिन तक यह इश्यू कुल 2.19 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशकों का उत्साह सबसे ज्यादा नजर आया, जहां यह हिस्सा 1.91 गुना भर गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की और उनका कोटा 5.68 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की ओर से अब तक सिर्फ 4% हिस्सेदारी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: Hazoor Multi Projects Share: 39,000% रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक एक बार फिर चर्चा में
यह भी पढ़ें: FlySBS Aviation IPO: लगातार 6 दिन अपर सर्किट, शेयर 573 रुपये के नए हाई पर पहुँचा
ग्रे मार्केट में तेजी
गैर-आधिकारिक बाजार यानी ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट है। सूत्रों के मुताबिक, विक्रम सोलर का शेयर प्रीमियम पर 48 रुपये में ट्रेड हो रहा है। इसका मतलब है कि यदि लिस्टिंग इसी ट्रेंड पर होती है तो शेयर का भाव 332 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले लगभग 380 रुपये तक जा सकता है। यानी निवेशकों को करीब 14 से 15 फीसदी तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।
इश्यू से जुटेगा 2,079 करोड़ रुपये
कंपनी इस IPO के जरिए कुल 2,079 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है। इसमें से 1,500 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि 579 करोड़ रुपये की राशि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर्स द्वारा बेचे जाने वाले शेयरों से आएगी।
कंपनी की ताकत और विस्तार की योजना
विक्रम सोलर घरेलू और वैश्विक स्तर पर एक बड़ा नाम है। वर्तमान में कंपनी के पास 4.5 गीगावॉट की प्रोडक्शन क्षमता है और अब तक 39 से अधिक देशों में 7 गीगावॉट से ज्यादा सोलर मॉड्यूल्स की सप्लाई कर चुकी है।
आने वाले वर्षों में कंपनी बड़े विस्तार की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2026 तक क्षमता को बढ़ाकर 15.5 गीगावॉट करने और FY27 तक इसे 20.5 गीगावॉट तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
वित्तीय स्थिति
आर्थिक मोर्चे पर कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में विक्रम सोलर ने 3,423 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है। EBITDA 492 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जबकि समायोजित शुद्ध लाभ (PAT) 140 करोड़ रुपये रहा।
ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने इस IPO को ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है। उनका मानना है कि कंपनी के शेयर का मूल्यांकन ऊपरी प्राइस बैंड पर FY25 की अनुमानित कमाई के 85.9 गुना पी/ई रेश्यो और 21.4 गुना EV/EBITDA पर हो रहा है। हालांकि, उच्च मूल्यांकन के बावजूद कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी और बढ़ती मांग इसे लंबी अवधि में आकर्षक विकल्प बना सकती है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।