Wockhardt Share News: सोमवार को दवा कंपनी वॉकहार्ट (Wockhardt) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर करीब 8 फीसदी उछलकर 1,441 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी उस गिरावट के ठीक बाद आई है, जब शुक्रवार को स्टॉक में लगभग 10.2 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: Stocks To Watch: सोमवार को इन 5 बड़े स्टॉक्स में दिख सकता है जोरदार एक्शन
अमेरिकी प्रशासन से राहतभरी खबर
तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी प्रशासन की ओर से आई एक अहम स्पष्टता है। व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि जिन देशों के साथ अमेरिका के मौजूदा व्यापार समझौते हैं, उन्हें नई दवा टैरिफ नीति में पूरी तरह से छूट मिलेगी। यानी इन देशों से आयात होने वाली दवाओं पर 100 फीसदी की बजाय केवल 15 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Indo MIM ने SEBI में दाखिल किए IPO पेपर्स, 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
ज़ायनिच दवा से बड़ा अवसर
यह फैसला भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए राहत लेकर आया है। खासकर वॉकहार्ट के लिए यह खबर बेहद अहम है क्योंकि कंपनी की प्रमुख दवा ‘ज़ायनिच (Zaynich)’ यूरोप में तैयार की जाएगी। ऐसे में नए टैरिफ नियमों से कंपनी की लागत और मुनाफे पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।
ज़ायनिच एक एंटीबायोटिक दवा है, जिसे अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े बाज़ारों में लॉन्च करने की तैयारी है। अनुमान के मुताबिक इस दवा का ग्लोबल मार्केट लगभग 7 अरब डॉलर का है। वहीं भारत में इसका एड्रेसेबल मार्केट करीब 17,000 करोड़ रुपये आंका जा रहा है। यानी कंपनी के लिए यह उत्पाद भविष्य की कमाई का बड़ा स्रोत साबित हो सकता है।
शेयर का परफार्मेंस
पिछले एक साल में देखें तो वॉकहार्ट के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी के स्टॉक ने इस अवधि में लगभग 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में हालिया गिरावट के बाद आई यह तेजी निवेशकों के लिए नई उम्मीद जगाने वाली साबित हो रही है।

आरव भारद्वाज भारतीय शेयर बाज़ार और व्यवसाय जगत से जुड़ी ख़बरों का गहन विश्लेषण करते हैं। उन्हें वित्तीय रुझानों, IPO अपडेट्स और निवेश रणनीतियों पर लेखन का ठोस अनुभव है। BazaarBits पर उनका उद्देश्य निवेशकों तक विश्वसनीय और सटीक जानकारी पहुँचाना है।